भनवापुर ब्लॉक परिसर में लगा गंदगी का अंबार,निरीक्षण में आए सीडीओ साहेब ने जताई नाराजगी

in #up2 years ago (edited)

गुरुवार को जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय विकास खण्ड- भनवापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय IMG-20220929-WA0011.jpg धनंजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित पाये गये। कार्यालय परिसर में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाया गया l नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिया गया l विकास खण्ड में जर्जर भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिया गया l कार्यालय में मनरेगा सेल एवम अन्य पटल की पत्रवली/अभिलेखों के रख रखाव का अवलोकन किया गया l खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्रांट रजिस्टर के सभी पार्ट पूर्ण करके अवलोकित करें l मनरेगा सेल में ग्राम पंचायत बुड्ढीखास में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य की पत्रावली का अवलोकन किया गया l जिसमें श्रमिक की उपस्थिति एवम श्रमिक के अंगूठा का निशान के साथ नाम अंकित नहीं किए गया, चेक लिस्ट के अनुसार अभिलेख एवम फोटोग्राफ रखने का निर्देश दिया गया l
उक्त के पश्चात ग्राम पंचायत साहिजवार अमृत सरोवर परिसर में इण्टरलॉकिंग निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय श्रमिक भोजन अवकाश पर चले गए l मौके पर सचिव एवम ग्राम रोज़गार सेवक उपस्थित रहे l खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें lIMG-20220929-WA0012.jpgIMG-20220929-WA0013.jpgIMG-20220929-WA0014.jpgIMG-20220929-WA0015.jpgIMG-20220929-WA0016.jpg