सचिव की नीतियों के विरुद्ध ग्राम प्रधान हुए लामबंद, सीडीओ को लिखा पत्र

in #up2 years ago

ब्यूरो रिपोर्ट -रIMG-20220822-WA0004.jpgवि प्रकाश पाण्डेय

शिकौठा़ न्याय पंचायत के ग्राम प्रधान ग्रामसचिव की कार्यशैली से है नाराज सीडीओ को शिकायती पत्र देकर हटाने की उठाई आवाज

सिद्धार्थनगर के भनवापुर विकासखंड क्षेत्र के न्याय पंचायत सिकौठा के कलस्टर अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान नवीन तैनाती पाने वाले ग्राम सचिव की कार्यशैली से खासा नाराज हैं। विकास कार्यों में अवरोध तथा तैनाती के बाद आज तक ग्राम पंचायतों में न आना, बात व्यवहार की शैली ठीक ना होना,तैनाती के बाद 45 दिन बीतने पर भी ग्राम सचिव का एक बार भी नई कलस्टर की ग्राम पंचायतों में ना जैसी शिकायतों को लेकर के ग्राम प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार और खंड विकास अधिकारी भनवापुर धनंजय सिंह को शिकायती पत्र देते हुए किसी नए ग्राम सचिव की तैनाती के लिए मांग की है।

बताते चलें की कलस्टर प्रक्रिया के तहत सिकौठा न्याय पंचायत के नावलडीह, दखिनहवा, अहिरौली पडरी, रोहाव बुजुर्ग, रोहांव खुर्द,चुरिहार के ग्राम प्रधानों ने मिलकर मुख्य विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि ग्राम सचिव कलस्टर प्रक्रिया के बाद एक दिन भी गांव में नहीं आए हैं फोन करने पर कहते हैं कि वह गांव में नहीं आएंगे जिसको जो काम है वह डुमरियागंज में आ करके अपना काम करवाएं और ऐसे तमाम शिकायतें हैं जिसे गांव में विकास कार्य अवरोध उत्पन्न हो रहा है । मनरेगा योजना ठप है। गरीबों के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। परिवार रजिस्टर नकल लेने के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर के ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताते हुए ग्राम सचिव को तुरंत हटाकर किसी नए ग्राम सचिव की तैनाती कलस्टर के न्याय पंचायत सिकौठा में कराने की मांग की है। जिससे गाम पंचायतों के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। एक तरफ जहां पर योगी सरकार का फरमान है की तैनाती वाले गांव में ग्राम सचिव लगातार जाएं वहां के विकास कार्यों का जायजा लें बैठक कराएं गुणवत्ता से कार्य हो। लेकिन न्याय पंचायत सिकौठा के ग्रामों में तैनात ग्राम सचिव की मनमानी कुछ और देखने को मिल रही है। जिससे विकास कार्यों में बाधा डालने व सही से काम ना करने का ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाते हुए तैनात ग्राम सचिव को हटाकर नए ग्राम सचिव के तैनाती की आवाज उठाई है । वही इस मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी भनवापुर धनंजय सिंह ने कहा शिकायत पत्र मिला है मामला गंभीर है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।IMG-20220822-WA0005.jpg