बभनी में बायो मेडिकल बेस्ट प्लांट लगाए जाने की बनी योजना

in #up2 years ago

IMG-20220828-WA0014.jpg बायो मेडिकल बेस्ट प्लान्ट लगाये जाने के
संबध में विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में तहसील इटवा के ग्राम बभनी में जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून ने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट लगने से ग्राम बभनी में विकास की गति तेज हो जाएगी। इसके साथ ही आस पास के लोगों को यहां पर रोजगार की सुविधा भी मिलेगी। विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून ने इसके लिए प्रशासन के लोगों
के प्रति आभार प्रकट किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि इस प्लांट में हॉस्पिटल से निकलने वाले कचरे का ट्रीटमेंट किया जाएगा। इससे यहां के वातावरण पर कोई खराब असर पड़ने की संभावना नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस परियोजना पर कुल 159.35 लाख रुपये व्यय होगा। इसका दो प्रतिशत धनराशि ग्राम पंचायत बभनी में शौचालय तथा स्कूल पर खर्च होगा।
इसके अलावा पर्यावरण प्रवंधन योजना में 12.40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। अड़तीस श्रमिकों को इसमें रोजगार दिया जाएगा। उपयोग की गई सीरिंज, इंजेक्शन, सुई और चिकित्सा उपकरणों के अवैध व्यापार को उचित प्रवंधन से रोका जा सकता है। एच आई वी/एड्स ,सेप्सिस, हेपटाइटिस, संक्रामक चिकित्सा
उपकरणों से फैलने वाले अन्य बीमारियों को रोका जा सकता है। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इसके चारों तरफ बृक्ष भी लगाये जायेंगे।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी इटवा अभिषेक पाठक, तहसीलदार धर्मबीर भारती, खण्ड विकास अधिकारी खुनियांव धनंजय सिंह तथा अन्य संबधित
अधिकारी व गांव के लोग उपस्थित थे।IMG-20220828-WA0013.jpgIMG-20220828-WA0012.jpgIMG-20220828-WA0015.jpg