यूपी में मौसमी उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी, पूर्वी यूपी के 24 शहरों में भीषण गर्मी की संभावना*

in #uplast year

उत्तर प्रदेश में मौसमी उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। प्रदेश में नम हवाएं आने से प्री-मानसून बारिश के आसार बढ़ गए हैं। मौसम विभाग ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं। इससे पारा 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। आज गुरुवार को प्रदेश में मौसम के दो पहलू देखने को मिल सकते हैं।लखनऊ में गुरुवार सुबह काले बादल छाए हैं। तेज हवाएं चल रहीं हैं। वहीं अयोध्या में भी बादल छाए है। इससे पहले बुधवार शाम को आगरा और झांसी में बारिश हुई। आगरा में करीब 10 मिनट तक ओले गिरे। बुधवार को लखनऊ का अधिकतम पारा 41.7°C और न्यूनतम 25.2°C रिकॉर्ड किया गया। जबकि 44.2°C के साथ प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा।कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं उत्तर प्रदेश में आ रही हैं। ऐसे में 26 मई यानी अगले 8 दिनों तक कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यानी मई महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है और खत्म भी बारिश के साथ होने का अनुमान है।मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। इन 24 जिलों में गर्मी पड़ने के आसार कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, ​​​​प्रयागराज, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, जौनपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ और संतकबीर नगर हैं