CBSC Class 10 result 2022: सीबीएसई दसवीं टर्म 2 रिजल्ट आज,www.cbse. gov.in

in #up2 years ago

Screenshot_20220704-101533_1.pngसीबीएसई दसवीं टर्म-2 रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजों की घोषणा आज होनी है। हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज की गई है लेकिन मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के आधार पर आज ही रिजल्ट रिलीज होगा। वहीं ऐसे में हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपको रिजल्ट चेक करने में किसी टेंशन का सामना न करना पड़े। स्टूडेंट्स

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट टर्म 2 रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट टर्म 2 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in या आधिकारिक मोबाइल ऐप पर जाएं। इसके बाद, अपना लॉगिन विवरण जैसे आधार नंबर आदि दर्ज करें। इसके बाद, होमपेज पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के फोल्डर पर क्लिक करें। अब उस फाइल पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10' आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। इसके बाद, भविष्य के संदर्भों के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और सहेजें।

How to check CBSE 10th term 2 result 2022 via SMS: एसएमएस से सीबीएसई 10वीं टर्म- रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सीबीएसई 10वीं टर्म- रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें। इसके बाद, एक एसएमएस टाइप करें cbse10th<स्पेस>रोल नंबर<स्पेस>जन्मतिथि<स्पेस>स्कूल नंबर<स्पेस>सेंटर नंबर पर एंटर करें। इसके बाद, अब इसे 7738299899 पर भेज दें। छात्र कुछ ही मिनटों में अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से अपना सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2022 टर्म 2 प्राप्त करेंगे