विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से करें पूरा : आयुक्त

in #up2 years ago

Screenshot_20220823-162458.png

बस्ती : विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूरा करें। इसमें कोई लापरवाही क्षम्य नहीं है। इस आशय का निर्देश मंडलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने अधिकारियों को दी। सोमवार को वह आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि प्रत्येक माह का लक्ष्य निर्धारित करके उसको पूरा करने का प्रयास करें। परियोजनाओं एवं कार्यालय निरीक्षण में तेजी लाएं तथा निरीक्षण टिप्पणी अवश्य उपलब्ध कराएं। कहा कि स्वास्थ्य विभाग में संसाधनों की कमी नहीं है। पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं स्टाफ भी उपलब्ध है। इसका लाभ मरीजों को मिलना चाहिए। निर्देश दिया कि मंडल के 14 हेल्थ वेलनेस सेंटर में सीएचओ की तैनाती करके सक्रिय कराएं। डाक्टर की उपस्थिति नियमित रूप से जांच हो तथा सीएचसी/पीएचसी पर मानक के अनुसार दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। संविदाकर्मियों के वेतन को तत्काल आहरित किए जाने के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया है।चाइल्ड केयर प्रोग्राम की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के नवजात बच्चों का सीआरएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की संख्या काफी कम है। इसके लिए प्रत्येक आशा का लक्ष्य निर्धारित करें। सभी एमओआईसी प्रति माह इसकी समीक्षा भी करें। मातृत्व सुविधाएं बढ़ने से ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस की बैठकों में महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार आया है। पिछले माह तक 569902 गोल्डन कार्ड बनाये गये हैं, इसमें से 267498 परिवार ऐसे हैं, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति का गोल्डन कार्ड बन गया है। इसके द्वारा मंण्डल में 44630 लाभार्थियों का उपचार किया गया है।सरकारी विभागों के विद्युत बकाए की समीक्षा में उन्होंने पाया कि बस्ती में चिकित्सा विभाग 1.27 करोड़, जल निगम 3.08 करोड़, पंचायती राज विभाग 6.14 करोड़, प्राथमिक शिक्षा 2.52 करोड़, संतकबीर नगर में चिकित्सा विभाग 1.97 करोड़, दूरसंचार 4.93 करोड़, प्राथमिक शिक्षा 2.96 करोड़, रेलवे 2.22 करोड़, सिद्धार्थनगर में चिकित्सा विभाग 1.78 करोड़, दूरसंचार 6.46 करोड़, प्राथमिक शिक्षा 2.71 करोड़, पंचायतीराज विभाग 8.63 करोड़ सर्वाधिक बकाया है। मण्डल में कुल 7771 लाख रुपये विभिन्न विभागों पर बिजली विभाग का बकाया है। इसके भुगतान के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन, संतकबीर नगर दिव्या मित्तल तथा सिद्धार्थनगर के संजीव रंजन उपस्थित रहे।-सम्मान निधि के लिए 14104 किसानों के डाटा में नहीं हुआ सुधार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुल 14104 किसानों का सुधार के लिए डाटा शेष है। इसमें से सर्वाधिक सिद्धार्थनगर का 7515 किसानों का है। मंडलायुक्त ने इसके शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया है। मंडल में कुल 19155 निराश्रित गोवंश संरक्षित किए गये हैं जबकि 3233 गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। 5.49 लाख के सापेक्ष 5.21 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। 4774 के सापेक्ष 4092 गोवंश सहभागिता योजना में स्थानीय लोगों को सिपुर्द किए गये हैं। 2943 सामुदायिक शौचालय पूर्ण मंडल में सभी 3075 सामुदायिक शौचालय का निर्माण प्रारंभ हो गया है, इसमें से 2943 पूर्ण हो गये हैं। पंचायती राज विभाग ने खराब हैंडपंप रीबोर करा दिये गये हैं। कुल 3075 में 1168 ग्राम पंचायतों में पहले से पंचायत भवन उपलब्ध है, शेष 1907 में से 1866 का स्थल चयन करते हुए निर्माण शुरू कराया जा रहा है। अमृत योजना के तहत बस्ती में जलापूर्ति के लिए नौ ओवरहेड टैंक का निर्माण सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कुल 33 सड़कों का निर्माण कराने का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष 10 सड़कों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नई सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण के अन्तर्गत 631 किमी की 159 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। 281 किमी की 54 सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है।--254 दुकानों में से 216 पर कोटेदार नियुक्तसार्वजनिक वितरण प्रणाली की 254 रिक्त दुकानों के सापेक्ष 216 दुकानों पर कोटेदार की नियुक्ति कर दी गयी है। मत्स्य पालन के लिए 67 नये पट्टा आवंटन तथा 51 पट्टों का रिन्यूअल कराया गया है। फल, पुष्प एवं मसाला क्षेत्र के अन्तर्गत 111 के सापेक्ष 111 हेक्टेयर पर खेती करायी गयी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 600 से सापेक्ष 651 जोड़ों का विवाह कराया गया है। पेंशन लाभार्थियों के सत्यापन में 11549 वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी मृतक पाये गये। नये 18998 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गये। विधवा पेंशन में 887 मृतक पाये गये। 2065 नये आवेदन पत्र लेकर सभी स्वीकृत किए गये। दिव्यांगजन लाभार्थी के सत्यापन में 462 मृतक पाये गये तथा 548 आवेदन पत्र लेकर सभी स्वीकृत किए गये।बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। सीडीओ, जयेन्द्र कुमार, डा. राजेश कुमार प्रजापति, अतुल मिश्रा, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. चन्द्रप्रकाश कश्यप, मुख्य अभियन्ता विद्युत गुलाम मुस्तफा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी भूपेशमणि त्रिपाठी, सिचांई के लवकुश सिंह, नलकूप के डीसी भट्ट, जलनिगम के धर्मेन्द, उप निदेशक पंचायती राज बीबी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।