प्रत्येक सचिव गांव में जाने से पहले ब्लाक पर आमद कराएगा

in #up2 years ago

महेवा : खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय पूरी तरह कार्रवाई के मूड में आ गए हैं। ब्लाक सभागार में आयोजित ग्राम सचिवों की बैठक में उन्होंने हाजिरी रजिस्टर मंगवाकर गुरुवार को एक-एक सचिव की हाजिरी ली तो दो सचिव सौरभ व विजय रत्न बैठक से गायब पाए गए। उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। एडीओ पंचायत श्याम वरन राजपूत को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक सचिव गांव में जाने से पहले ब्लाक में आमद कराएगा।

उन्होंने ग्राम्य विकास के सभी कर्मचारियों को अपना आइकार्ड लगाकर मुख्यालय आने को कहा। उन्होंने बताया कि हर तीसरा आदमी अपने आपको मीडिया कर्मी बताता है वह अनावश्यक दखल न दे इसके लिए सभागार में आधा दर्जन से अधिक कुर्सियां सुरक्षित की गई हैं। कोई भी मीडिया कर्मी कार्यालय में हस्तक्षेप नहीं करेगा। सभागार में उसको जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बाहरी लोगों के बेवजह कार्यालय में घूमने व आफिस में न आने का भी निर्देश जारी किया है अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। शिकायत लेने व समाधान हेतु शिवमंगल सिंह को नियुक्त किया गया है।

Screenshot_20220831-090808.png

Sort:  

Good job