मूल्यांकन या प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड की तैयारी पूरी

in #up2 years ago

up-board_640.jpgपंकज मिश्रा सीतापुर। 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कीबोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी पूर्ण कर ली है। जिसके चलते पहले प्रायोगिक परीक्षा कराने तथा मूल्यांकन शुरू कराने के मामले में शासन के निर्णय के आधार पर प्रक्रिया पूरी कराई जा सकती है। आचार संहिता खत्म होने के बाद शासन के निर्देश पर सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद विनय कुमार पांडे ने बोर्ड की लिखित परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी थी। उनके अनुसार इस बार प्रायोगिक को लिखित परीक्षा के बाद कराया जा सकेगा। अब 13 अप्रैल को परीक्षा संपन्न करा दी गई हैं। ऐसे में परीक्षा संपन्न होने के पहले ही यूपी बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा और मूल्यांकन कार्य को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी। जो अब पूरी हो रही हैं। प्रायोगिक परीक्षा को संपन्न कराने में लगभग 10 दिन का समय लग सकता है। इसी तरह यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मूल्यांकन शुरू कराने को लेकर परीक्षकों कां डाटा वेबसाइट पर फीड करा दिया गया है। जिसे परिषद की वेबसाइट के लिए प्रधानाचार्य को निर्देश देकर इस अवधि में शिक्षकों का विवरण पूर्ण कराया गया है।जिससे मूल्यांकन के कार्य में विषय की विशेषज्ञता को दृष्टिगत रखते हुए ड्यूटी लगाई जा सकेगी।