जूते और एसी में मिले सांप

in #up2 years ago

Nishant -----आगरा में बारिश के कारण सड़कों, कॉलोनियों और खाली जगहों पर जलभराव हो रहा है, जिससे सांप, गोह व अन्य सरीसृप जीव घरों में घुस रहे हैं। ये जीव जूते, शौचालय, कार, बाइक आदि कहीं भी छिपे हो सकते हैं। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने पिछले तीन दिनों में 24 सरीसृप जीवों का रेस्क्यू किया है। टीम ने आगरा के कालिंदी विहार में घर के शौचालय और दयालबाग के मकान के एयर कंडीशनर में छिपे सांपों को बाहर निकाला। एक सांप साइकिल के हैंडलबार पर मिला। दो बड़ी मॉनिटर लिजर्ड (गोह), इनमें एक चार फीट लंबी गोह राधा नगर बल्केश्वर में नाले से और दूसरी रामबाग में स्थित कागज के दोने बनाने वाली फैक्टरी में मिली। इसके अलावा मथुरा के गांव शहजादपुर में एक सांप जूते में छिपा पाया। इन जगहों से सांप और गोहों को सफलतापूर्वक पकड़कर वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने जंगल में छोड़ दिया। snake_1656950763.jpeg