कहासुनी के बाद कबड्डी खिलाड़ी के घर पर फायरिंग, पिता घायल

in #up2 years ago

Nishant -----गुरदासपुर के गांव नरपुर में मामूली विवाद के बाद एक कबड्डी खिलाड़ी ने अपने साथियों के साथ दूसरे खिलाड़ी के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें कबड्डी खिलाड़ी के पिता घायल हो गए। गांववासियों ने छह हमलावरों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
अस्पताल में भर्ती सतपाल सिंह ने बताया कि वह शाम करीब छह बजे ड्यूटी से घर लौटे थे तभी अचानक पांच-छह गाड़ियां उनके घर के आगे रुकीं, जिनमें 25 से 30 लोग सवार थे। उक्त लोगों ने गाड़ियों से उतरते ही गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान दो गोलियां पेट और एक बाजू पर लगी। जब हमलावर वहां से भागने लगे तो गांव ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने गाड़ियों को घेर लिया। इसके अलावा हमलावरों की दो गाड़ियां और एक बाइक भी तोड़ दी।
घायल सतपाल सिंह के बेटे सनमदीप सिंह सिंह ने बताया कि वह कबड्डी खिलाड़ी है और अपने साथ के गांव वरसोला के मैदान में खेलने जाता है। 20 जून को मैदान में उसका गांव वरसोला निवासी किसी युवक (कबड्डी खिलाड़ी) से झगड़ा हुआ था, जिसने अपने सात-आठ साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी। आज (गुरुवार) जब मैं खेल मैदान में जा रहा था तो उक्त युवक मुझे रास्ते में मिल गया और हमारी फिर से कहासुनी हो गई। इसके बाद उक्त खिलाड़ी ने हमलावरों को बुलाया और मेरे घर पर गोलियां चलवा दीं।gurdaspur-news-punjab-news-punjab-latest-news-punjab-news-today-punjab-news-in-hindi_1657220527.jpeg