गाजियाबाद से मेरठ हाइवे पर भारी जाम

in #up2 years ago

Nishant ---- गाजियाबाद के चिपयाना में आरओबी पर चल रहे काम को लेकर डायवर्जन के बाद भी लालकुआं के पास लगा लंबा जाम। डायवर्जन के कारण एनएच-9 दिल्ली से मेरठ की तरफ जाने वाली लेन पर लंबा जाम लगने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली से हापुड़ या मेरठ जाने वाले वाहनों को एलिवेटेड रोड, आनंद विहार, सीमापुरी का प्रयोग कर आगे जाने के लिए कहा है। ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जा रहा है।
गाजियाबाद के चिपियाना बुजुर्ग रेलवे ओवरब्रिज (RoB) से अस्थाई लॉन्चिंग पैड को हटाने के लिए एनएच-9 पर शनिवार को ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इस दौरान डायवर्जन पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रहेगी। साथ ही लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं, गूगल मैप पर भी लोगों को रूट के बारे में अपडेट दिए जाएंगे। मेरठ के लिए एलिवेटेड रोड से हापुड़ चुंगी और आत्माराम स्टील होकर जाना पड़ेगा।navbharat-times (1).jpg