बेसिक शिक्षा में योजनाओं की हर महीने बनेगी मंडलीय समीक्षा रिपोर्ट

in #up2 years ago

Nishant ---- महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बेसिक शिक्षा विभाग की परिषदीय स्कूलों, शिक्षकों, कर्मचारियों आदि से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं की मासिक मंडलीय समीक्षा और जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके तहत उन्हें निपुण भारत कार्यक्रम, विद्यालयों के निरीक्षण, शिक्षकों पर कार्रवाई की स्थिति, आईजीआरएस के लंबित प्रकरणों की स्थिति, मान्यता के प्रकरणों आदि की जिलों में निगरानी करके जरूरी निर्देश व शासन को प्रगति रिपोर्ट देनी होगी।
इसी तरह हर जिले में विकास खंड स्तर पर ब्लॉक एमआईएस कोऑर्डिनेटर व ब्लॉक क्वालिटी कोऑर्डिनेटर के पद 31 जुलाई तक भरने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि विद्यालयों का निरीक्षण कर उसकी आख्या प्रेरणा एप पर डाउनलोड की जाए। अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध जांचों की लंबित कार्रवाई पूरी की जाए। निजी विद्यालयों के लंबित मान्यता प्रकरण निपटाए जाएं।bihar-teacher-vacanc_1645616625.jpeg