आर्मी की वर्दी पहन करते थे गांजे की तस्करी, गिरफ्तार

in #up2 years ago (edited)

IMG-20220520-WA0021.jpgइन सफेद पैकेज में भरा है गांजा..जिसे हापुड़ पुलिस ने तस्करों के पास से जब्त किया है..और गिरफ्तार किये गये हैं..पूरे 6 तस्कर..जो उड़ीसा से गांजा लाते थे..और यूपी समेत दिल्ली में सप्लाई किया करते थे..पुलिस के मुतबिक बरामद गांजा 200 किलो के करीब है..जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है..पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन, एक इनोवा कार और एक कैंटर भी बरामद किया है..

कैसे करते थे गांजे की तस्करी ?

उड़ीसा से हापुड़ तक गांजे की तस्करी के लिए आरोपियों ने बेहद शातिर तरीका अपनाया था..जिसके लिए उमेश नाम का एक आरोपी आर्मी की वर्दी पहनकर टैंपों में बैठता था..और जब कहीं रास्ते में टैंपों को रोका जाता..तो बताता कि वो आर्मी से है..और उसका ट्रांसफर हुआ है..लिहाजा, घर का सामान लेकर जा रहा है..इस तरह आरोपी पुलिस से बच जाया करते थे..इसी तरह आरोपी गांजे तस्करी के इस धंधे को लंबे वक्त से चला रहे थे..लेकिन हापुड़ पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली..जिसपर कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा गया..और लग गया गांजे तस्करी पर ब्रेक..