मृत्युभोज कुप्रथा ये बंद होनी चाहिए रजनीकांत महेश्वरी

in #up2 years ago

आगरा :मृत्युभोज का खाना आप बंद कर देंगे तो खुद व खुद मृत्युभोज बन्द हो जाएगा उक्त उदबोधन कौलारा कलां मे रानीदेवी की स्मृति मे धर्मशाला का शिलान्यास करते हुए अध्यक्ष भाजपा बृजक्षेत्र रजनीकांत महेश्वरी ने व्यक्त करते हुए कहा कि मृत्युभोज कुप्रथा को दूर करने के लिए राहुल सिसोदिया द्वारा जो प्रयास किया गया है मुझे भरोसा है उस प्रयास को आप लोग इस सराहनीय प्रयास को आगे तक ले जाओगे। बीमारी में लाखों खर्च, उसके बाद मृत्यु होने के बाद रूढ़िवादी समाज के लिए तानों के कारण लाखों रुपये मृत्युभोज में खर्च करना, घर के अंदर महिलाओं बहिन, बेटियों के करुण रुन्दन हो रहा है और घर के बाहर मृत्युभोज का स्वाद कैसे ले सकते हैं, जो पैसा झूठी शान के लिए घर, खेत, गिरवी, बेच कर मृत्युभोज करते हैं वो पैसा अपने बच्चों के भविष्य के लिए, समाज के उत्थान के लिए पैसा खर्च किया जाए तो पीढ़ी दर पीढ़ी याद करेंगे।वहीं उन्होंने कहा कि राहुल सिसोदिया ने माताजी के निधन के बाद मृत्यु भोज की जगह समाज हित में धर्मशाला का निर्माण किया ।धर्मशाला का निर्माण कर राहुल सिसोदिया ने समाज के लिए एक नजीर पेश की जो समाज उत्थान के लिए सराहनीय प्रयास है। इससे समाज में छुपे रूढिवादी लोगों को सबक लेकर अपने मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा को बंद कर अपने बच्चों के भविष्य एवं समाज के उत्थान के लिए प्रयास करना चाहिए ।जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके और समाज की भी दिशा और दशा बदलेगी तभी। भारत विश्व गुरु बन सकेगा।इस अवसर पर विधायक छोटे लाल वर्मा ,विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह ,पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ,पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ,पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह,श्याम भदौरिया, दयाशंकर सिकरवार ,डॉ डी.बी. शर्मा ,ठाकुर ओंकार सिंह ,दलीप कंसाना, कोमल सिंह सिकरवार, हरिओम सिंह जादौन, नरेश धाकरे, कु. प्रवेद्र सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया ।IMG-20220802-WA0023.jpg

Sort:  

ज़ब लाइक फॉलो से एक दूसरे कों बेनिफिट है तों फॉलो आप हमे करे हम आप कों करते है ख़बर कों लाइक भी करें l

मुझे भी लाइक फॉलो करते रहें 🙏