दरोगाजी ने निभाया अपना वादा, टॉपर बेटी को दिया चेक

in #up2 years ago

IMG-20220802-WA0046.jpg
आगरा : कागारौल थाने में तैनात दरोगा की दरियादिली इस बात से समझी जा सकती है कि उन्होंने थाना क्षेत्र के गांव ओमवती देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय नगला मृदंगी बसैरी चाहर में पढ़ने वाली गरीब परिवार की बेटी अंजली ने जब अपनी मेहनत के दम पर दशवीं कक्षा में जिले में छठा स्थान प्राप्त किया तो दरोगा नीटू सिंह ने उसे माला पहनाकर कर सम्मानित किया तथा 11 और 12 वीं की पढ़ाई का खर्चा उठाने का वादा भी किया। अभी दरोगा नीटू सिंह लाइन हाजिर चल रहे हैं।
मंगलवार को सुबह दरोगा नीटू सिंह छात्रा अंजली के घर पहुंचे और ग्रामीणों के सामने अंजलि और उसके पिता को 11 हजार रुपये का चेक दिया।
गयारह हजार रुपये का नामचेक पाकर अंजली के पिता गुलाब सिंह भावुक हो गए , उन्होंने दरोगा नीटू सिंह का धन्यवाद किया।
गुलाब सिंह ने बताया कि मेरे 3 बेटी एक बेटा है सभी को मेहनत मजदूरी कर पढ़ा लिखा रहा हूँ। गुलाब सिंह ने ओमवती देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक धर्मवीर चाहर का भी धन्यवाद किया जो कि उनके बेटे की आधी फीस लेकर पढ़ा रहे है। इस दौरान कर्मवीर चाहर, गीतम सिंह, दीपक चाहर, धर्मवीर मास्टर, हंसराज सिंह मौजूद रहे।

Sort:  

Please like my post🙏🙏🙏🙏