एसडीएम की अध्यक्षता में लगा तहसील समाधान दिवस 42 मामलों में 2 मामलों का हुआ निस्तारण

in #up2 years ago

मेंहदावल,संतकबीरनगर। मेहदावल तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मौके पर 42 मामला पहुचे मौके पर 2 मामलों का ही निस्तारण ही हो पाया।
IMG-20220820-WA0028.jpgमेहदावल में तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह ने करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन इसलिए किया है कि स्थानीय स्तर पर छोटे-मोटे मामलों का निस्तारण प्रशासनिक अधिकारी व जिम्मेदार कर्मचारी त्वरित करते हुए गांव में शांति व्यवस्था को कायम करें। इन दिवसो के आयोजन के पीछे शासन की स्पष्ट मंशा है कि छोटे विवादों को लेकर शांति भंग की स्थिति न पैदा हो। ऐसे में अधिकारियों व कर्मचारियों का नैतिक कर्तव्य है कि वह शासन की मंशा पर खरे उतरे और आने वाले प्रार्थना पत्रों को इमानदारी व गंभीरता से निस्तारण करें। इस दौरान तहसीलदार निशा श्रीवास्तव,पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरीश भदौरिया,सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरडी गौरव,अवर अभियंता विद्युत मनोज श्रीवास्तव,नगर पंचायत ईओ संदीप कुमार सरोज,एडीओ पंचायत राजेश कुमार पांडे,थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।