हैंसर बाजार में चल रहे शह मात के खेल से गर्म हो गया सियासी तापमान

in #up2 years ago

हैंसर बाजार में चल रहे शह मात के खेल से गर्म हो गया सियासी तापमानIMG-20220823-WA0011.jpg

चाय पान और चट्टी चौराहों पर होती रही अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा

धनघटा संत कबीर नगर हैसर बाजार ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा सोमवार को तेज हो गई भारी संख्या में लामबंद क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दावा करने वाले एक पक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूरे क्षेत्र में माहौल गर्म रहा देर शाम तक लोग एक दूसरे से फोन करके हाल जानने के लिए उत्सुक रहे लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी से बताते चलें कि पिछले चुनाव में धुरियापार के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह और पहलवान सिंह के द्वारा जयंती रा देवी को ब्लाक प्रमुख पद के लिए उतारा गया था वही उनके सामने वर्तमान विधायक गणेश चौहान की पत्नी कालिंदी चौहान ने पर्चा भरा था काफी रस्साकशी के बाद अंत में जयंती रा देवी ब्लाक प्रमुख बनी थी और कालिंदी चौहान को हार का सामना करना पड़ा था विधानसभा चुनाव में गणेश चौहान के विजय होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय में ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है जिस बात को लेकर काफी दिनों से इस बात की चर्चा तेज थी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कई बार चर्चा और तिथि का निर्धारण अपने हिसाब से लोगों ने तय किया लेकिन सोमवार को भारी संख्या में लामबंद क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा तेज हो गई जिसको लेकर दोनों तरफ के समर्थक ही नहीं आम जनमानस के साथ-साथ सूचना इकाई के एजेंसियां भी अपनी निगाहें हैं सर के उठापटक पर लगा दिए सोमवार को प्रशासन जहां चौकन्ना रहा वहीं चाय और पान की दुकानों पर समर्थकों में काफी उत्सुकता दिखाई दी हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी परिवर्तन की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन सियासी तापमान गर्म दिखाई दिया इस बारे में दोनों पक्ष से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी