छठ को ही क्यों कहते हैं लोक आस्था का त्योहा

in #up2 years ago

इमेज स्रोत Mohit
भारत में इन दिनों छठ पर्व की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. यह त्योहार बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाक़ों में मनाया जाता है. इसके अलावा बिहार से सटे नेपाल के कुछ इलाक़ों में भी छठ का त्योहार मनाते हैं. हालांकि इन इलाक़ों के लोग जहां भी बसे हैं, वहां छठ का त्योहार भी पहुंच गया है.

श्रद्धालुओं की मान्यता है कि छठ के दिन सूर्य की उपासना से छठी माई प्रसन्न होती हैं.