अलीगढ में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक अदा की गई नमाज

in #up2 years ago

Screenshot_2022-07-01-17-17-37-85_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpgअलीगढ़ में पिछले कई हफ़्तों की भांति इस बार भी जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस व प्रशासनिक स्तर से बेहद सावधानी बरती गई,,प्रदेश के अतिसंवेदनशील शहरों की सूची में शुमार अलीगढ़ में उदयपुर की घटना को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन व ख़ुफ़िया विभाग राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ अन्य संगठनों के कार्यक्रमों पर भी विशेष रूप से नज़र रख रहा है,,दो दिन पूर्व उदयपुर की घटना के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस की हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं से गिरफ़्तार करने के दौरान झड़प भी हुई थी,,,कई हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घर में ही प्रदर्शन करने की आहट सुनकर नज़रबंद भी कर दिया था,,,आज जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाने के बाद ज़िला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

राकेश कुमार पटेल,,,एडीएम सिटी ने बताया कि नमाज़ शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई है,,एसडीएम रैंक के 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए थे,,,जुमे से दो दिन पहले ही इसको एक्टिवेट कर दिया था,,सभी समाज के लोगों के साथ शांति समिति की बैठकें भी की गईं थीं,,,आरएएफ व पीएसी के साथ पर्याप्त मात्रा मन पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी,,कुल 17 सेक्टर में अलीगढ़ शहर को बाँटा गया था.Screenshot_2022-07-01-17-17-14-08_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg