अलीगढ में तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक्सईएन ने किया वृक्षारोपण,

in #up2 years ago

Screenshot_2022-07-06-17-46-20-53_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg पर्यावरण प्रदूषित होने में रोक लगाने के लिए पौधों की बहुत बड़ी महत्वता होती है यही कारण है हर वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लाखों पौधे लगाए जाते हैं जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके साथ ही ऑक्सीजन के लिए पौधों का होना अति आवश्यक होता है यही कारण है हर वर्ष सरकार के आदेश के बाद लाखों पौधे लगाए जाते हैं
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील खैर क्षेत्र के विद्युत विभाग का है जहां पर एक्सईएन के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान एक्सईएन के द्वारा वृक्षारोपण करते हुए अधीनस्थों को भी वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम करने के आदेश दिए हैं एक्सईएन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया उन्हें जो लक्ष्य मिला है उसमें आदि पौधे आज लगा दिए जाएंगे साथ ही अगले दो दिवसीय में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी रहेगा