नेशनल हाईवे पर लापरवाही से हुआ हादसा

in #up2 years ago

नेशनल हाइवेंअजीतमल लापरवाही हादसा

IMG_20220808_101533.jpg:वाईक और ऑटो की भिड़ंत दो की मौत नों सवारियां घायल,नाजुक हालत एक रेफर

  • बाबरपुर बाजार में बकरी बिक्री करकें ऑटो से वापस गांव जा रहें थे।

*वाईक चालक पत्नी बच्चों को लेने ससुराल जा रहा था।

औरैया: नेशनल हाइवें पर गलत साइड पर जा रहे ऑटो और वाईक की तेज धमाकेदार आवाज की भिंड़त अजीतमल बिजली घर के पास हाइवे पर हुए हादसे में दो की मौत हो गई।नों सवारियां घायल हुई है जिनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थाना अयाना क्षेत्र के गांव बटपुरा गांव निवासी आशीष कुमार पुत्र मुनेश (30) ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करताथा। गांव से बकरियों के व्यापारियों को लेकर कस्बा बाबरपुर बकरमण्डी बाजार कराने लाया था।बाजार करने बाद वापस गांव जा रहा था।अजीतमल से वह गांव जाने के लिये लालपुरा अंडरपास से न जाकर रोंग साइड गढ़िया ओवरब्रिज से ही हाइवे पर ऑटो ले जा रहा था ।
जिला कानपुर देहात थाना भोगनीपुर क्षेत्र के गांव पातेपुर निवासी महेंद्र कुमार (25) पुत्र सुरेश दोहरे बाइक से ससुराल इटावा जनपद के गांव तुर्कपुरा- पहाड़पुरा पत्नी व बच्चों को लेने जा रहा था।अजीतमल बिजलीघर के पास हाइवे पर ऑटो -वाईक की आमने सामने भिंड़त में ऑटो पलट गया। हादसे में वाईक चालक महेंद्र और ऑटो चालक आशीष समेत बालिस्टर बुरी तरह घायल हो गए। हाइवे एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल लाया गया। जहां चिकित्सक टीम ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया।आशीष की उपचार के दौरान रेफर होने से पहले ही दम तोड़ दिया।हादसे में गांव बटपुरा निवासी ऑटो में सवार बालिस्टर (55) पुत्र पुत्ती लाल को सैफ़ई रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में दीवान सिंह पुत्र पुत्तीलाल, राजा पुत्र दीवान सिंह, लालू पुत्र अर्जुन,अशोक पुत्र झुन्डेलाल,सुखराम पुत्र दसु, सुखराम का लड़का, बुद्धिमान पुत्र जसकरन निवासीगण बटपुरा को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती करवाया।कोतवाली पुलिस ने आटो व बाइक को कब्जे में लिया है। ऑटो सवार गांव से बकरी लेकर बाबरपुर बाजार में बिक्री करने लिए गए थे वापस जा रहे थे।IMG_20220808_101352.jpgIMG_20220808_101511.jpgIMG_20220808_101609.jpg