भीषण गर्मी ने लोगों को किया बेहाल

in #up2 years ago

गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अपने चहरे पर बोतल से पानी डालते नजर आए

औरैया अजीतमल ,भीषण गर्मी का कहर जारी है बुधवार की रात से हवाएं सुस्त पड़ गई जिसके चलते उमस भरी गर्मी का कहर जारी है इसकी वजह से लोग कूलर पंखे एसी के सामने बेहाल हैं पसीना बंद होने का नाम नहीं ले रहा है गर्मी से जापानी कीजिए लोग बोतल से अपने चेहरे पर पानी डालते नजर आ रहे हैं
भीषण गर्मी का कहर बुधवार की सुबह उमस भरी गर्मी के साथ कस्बा अनंतराम व आसपास के लोगों को देखने को मिला जहां पर लोग कूलर पंखे एसी में बैठे रहे लेकिन गर्मी के चलते पसीना छोड़ते देखे गए इधर पुरवाई हवा तो लगातार चल रही लेकिन बारिश का असर देखने को नहीं मिल रहा है लोग इन्द्रदेव भगवान से बारिश की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं वही मानसून की दस्तक अब तक नहीं आ रही तब तक गर्मी से निजात मिलना मुश्किल नजर आ रहा है बुधवार को जैसे ही धूप निकली तो उसकी तपन से गर्मी और बढ़ गई अपने दैनिक कामकाज को निपटाने के लिए निकले तो कुछ लोग अपने घरों में आराम करते रहे तो ग्रामीण क्षेत्र में लोग पेड़ों की छांव मैं बैठे नजर आए सभी का बस यही कहना है की अब मानसून आए और बारिश हो जिससे राहत मिले नहीं तो यह उमस भरी गर्मी से बीमारियां फैलने मैं देर नहीं लगेगी