नेहरु युवा मंडल ने चलाया घर-घर तिरंगा फहराओ

in #up2 years ago

नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वाधान में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम

IMG-20220806-WA0409.jpgऔरैया जनपद के ककोर गांव पंचायत घर में संपन्न हुआ इस अवसर पर का र्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गुड़िया कठेरिया की प्रतिनिधि चंद्रकांति मिश्रा भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष ने कहा भारत सरकार युवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम विभागों द्वारा संचालित कर रही है युवा इसका फायदा उठाकर लाभ लें उन्होंने कहा भारत वर्ष आजादी की 75वि वर्षगांठ अमृत महोत्सव कार्यक्रम के द्वारा मना रहा है स्वतंत्र भारत में सांस लेने वाले हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए कि देश की आजादी कैसे मिली है तमाम ज्ञात अज्ञात शहीदों ने शहादत दी है उसमें सरदार भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद तात्या टोपे अब्दुल हमीद रानी लक्ष्मीबाई मंगल पांडे झलकारी बाई अवंती बाई सहित तमाम महिला पुरुष ने अपनी आहुति देकर हमें आजाद कराया है जिससे हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं अंग्रेजों की गुलामी से छुटकारा दिलाकर भारतीय संविधान में अपना जीवन यापन कर रहे हैं इसी कड़ी में जिला समन्वयक अनवर वारसी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वी वर्षगांठ मना कर युवा मंडल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर युवा अपनी प्रतिभा को निखार कर सराहनीय कार्य में जुड़े नेहरू युवा केंद्र 75 युवा मंडलों का गठन करेगा जो युवा मंडल निष्क्रिय हैं उन्हें सक्रिय करने के लिए वह मंडल सहयोग करेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व नायब तहसीलदार सुमित पाल नरेश अग्रवाल दीपू यादव विकास दीक्षित बिंदेश्वरी प्रतिभा गौरव जागृति मिश्रा आयुष रचना सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य अनिल राजपूत जिला मीडिया प्रभारीभाजपा ने कियाIMG-20220806-WA0414.jpgIMG-20220806-WA0410.jpgIMG-20220806-WA0416.jpgIMG-20220806-WA0418.jpg