स्कूल में 3 छात्रों व शिक्षकों को लगा करंट मचा हड़कंप

in #up2 years ago

IMG_20220805_115146.jpg ग्यारह हजार वोल्ट की निकली लाइन बड़े हादसे का इंतजार

  • स्कूल में तीन छात्रों व शिक्षक को लगा करंट।

  • ग्यारह हजार वोल्ट की निकली लाइन बड़े हादसे का इंतजार

औरैया। विकास खंड अछल्दा क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट नल्हुपुर परिसर से गुजरी विधुत ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन का तार खड़े पेड़ डाली में टच होने से पेड़ में करंट उतर आने से गुरुवार को तीन छात्रों को लग गया है,छात्रों को बचाने में सहायक अध्यापक को भी झटका लगते ही हड़कम्प मच गया।
विधालय प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबह प्रार्थना सभा के बाद शून्य कालांश में प्रेरक प्रसंग बताये जाने के बाद छात्र कक्षाओं में जाने लगे उसी समय पेड़ में करेंट उतरा था।करेंट की चपेट में अरुण कुमार और अनुज कक्षा 8,
प्रियांशु कक्षा 6 आ गए थे। सहायक अध्यापक
राज कुमार ने साहस का परिचय देते हुए बच्चों को बचाने में करंट का झटका उन्हें भी लगा है।
करेंट लगने की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव को देने के बाद केशमपुर फीडर जेई ओमवीर को दी गई जेई ने विधुत सप्लाई बंद कराते हुए विधुत कर्मचारी को भेज कर पेड़ो की डाली को तारो से जो टच कर रही थी उन्हें कटवाया गया।
लेकिन खतरा बना हुआ है।खंड शिक्षा अधिकारी ने भी विधुत विभाग के अधिकारियों को फोन किया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि अनेकों बार विधुत विभाग एसडीओ आफिस को लिखित पत्र दिए जा चुके है कि विधुत ग्यारह हजार लाइन जो स्कूल परिसर के बीच ऊपर से निकली है उसे हटवा कर दूसरी ओर से शिफ्ट की जावे।लेकिन विभाग को लिखित देने के बाद कोई सुनवाई नही है।लगता है प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है?IMG_20220805_115105.jpgIMG_20220805_115127.jpg