शिक्षक ने 15 हजार में बेच दिया सरकारी स्कूल का कमरा, दूसरे की भी हो रही थी डील

in #up2 years ago

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी विकास खंड क्षेत्र के गांव पीतपुर नैयाखेड़ा के एक अध्यापक मुजाहिद हुसैन ने प्राथमिक स्कूल का एक कमरा बेच दिया. कुछ लोगों का कहना है कि कमरा 30 हजार में बेचा गया है तो वहीं स्कूल के शिक्षा मित्र का कहना है कि एक कमरा 15 हजार में बेचा गया.

बताया जा रहा है कि दूसरी बिल्डिंग के एक कमरे को बेचने की बात चल रही थी. जिस व्यक्ति ने कमरा खरीदा, उसने कमरे को तुड़वा भी दिया है. जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने शिकायत की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट बीएसए को भेजी है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला कुंदरकी विकास खंड क्षेत्र के एक गांव पीतपुर नैयाखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय का है. इस विद्यालय में 2010 में एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया गया था, जिसे अध्यापक मुजाहिद हुसैन ने गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया है. अतिरिक्त कक्ष खरीदने वाले व्यक्ति ने प्राथमिक विद्यालय के उस कमरे को तुड़वा भी दिया है.untitled_design_10_0-sixteen_nine.jpg