विश्व योग दिवस पर पीडीसी कालेज में हुआ ब्रह्द योगाभ्यास

in #up2 years ago

IMG_20220621_165422.jpgऔरैया। मंगलवार को विश्व योग दिवस पर कस्बे के पब्लिक डिग्री कालेज बिधूना में ब्रह्द योग दिवस का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजस्व अधिकारियों, क्षेत्र के समाजसेवियों के अलावा डिग्री कालेज की छात्राओं एवं बचपन स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने भाग लिया। विश्व योग दिवस पर कस्बे के पब्लिक डिग्री कालेज की प्रबंधिका एवं समाज सेविका रचना सिंह के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम लवगीत कौर, रामअवतार वर्मा न्यायिक एसडीएम, तहसीलदार जितेश वर्मा, करम सिंह न्यायिक तहसीलदार के अलावा अनूप बाजपेई, नायब नाजिर गुड़िया, मालबाबू विनीता कुमारी के अलावा ध्यान सिंह यादव, अशोक सिंह सेंगर, प्राचार्य अपरबल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगो के द्वारा सहभागिता की गई। वही
योग प्रशिक्षक गीता आर्य, विनय आर्य, प्रशंसा पोरवाल ने विभिन्न प्रकार के योगों को कराकर मौजूद लोगों को योग से होने बाले फायदों के बारे में बताया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम लवगीत कौर ने मौजूद लोगों को योग के बारे में प्रेरित किया। वही कार्यक्रम के समापन मौके पर आयोजिका रचना सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा योग को लेकर देश में जो वीणा उठाया गया वह देश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। योग से मानव का शरीर जहां स्वस्थ्य होगा वही देश का नव निर्माण होगा। उन्होंने सभी को योग के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डिग्री कालेज में नियमित रूप से योग प्रशिक्षक के द्वारा नगर सहित क्षेत्र के महिला पुरुषों को योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ताकि घर घर योग पहुंच सके।