सुख और शांति चाहिए तो श्रीमद्भागवत का पान करना होगा

in #up2 years ago

IMG_20220602_111556.jpgऔरैया। जिले के कस्बा फफूंद के मुरादगंज तिराहे पर स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर से कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई । कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। नगर के मुरादगंज तिराहे पर स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित प्रदीप महाराज के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया गया। तत्पश्चात मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में शामिल पीतांबर धारी महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा कस्बा के मुख्य मार्गों से होते हुए ख्यालीदास मन्दिर, महावीर धाम, अस्थल मन्दिर, शिव मन्दिर, राम जानकी मन्दिर होती हुई वापस हनुमान मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। कथा व्यास आचार्य पंडित प्रदीप महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़ ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। आयोजक महान्त प्रेम दास महाराज ने कस्बा व क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा श्रवण करने का अनुरोध किया है।IMG_20220602_111556.jpg

Sort:  

Good