पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

in #up2 years ago

सैफई (उत्तर प्रदेश): Mulayam Singh Yadav Funeral :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह यादव का इटावा जिले में स्थित पैतृक गांव सैफई में राजकीय अंतिम संस्कार हुआ. अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी. उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा गया था. मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था. 82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.
मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. बड़े बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें पैतृक गांव सैफई में मुखाग्नि दी. इस दौरान लोगों ने धरती पुत्र अमर रहें के नारे लगाए. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनकी पहली पत्नी मालती देवी के मेमोरियल के पास बने प्लेटफॉर्म पर किया गया.
मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता कमलनाथ, मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वालों में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी और योगगुरु बाबा रामदेव भी थे.Screenshot_20221010-124144_NDTV India.jpg