यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां की 2.25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

in #up2 years ago

20220807_140243.jpgगाजीपुर : उत्तर प्रदेश (UP) के गाजीपुर (Ghazipur) जिला प्रशासन ने जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) के नाम की 2.25 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों को कुर्क किया है. मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद है. अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने पीटीआई को बताया, “भारी पुलिस बल के साथ उस क्षेत्र के एसडीएम ने गोराबाजार क्षेत्र, राजदेपुर और फूलनपुर में तीन भवनों को कुर्क किया. इन संपत्तियों को आपराधिक गतिविधियों से कमाए गए पैसे से खरीदा गया था.”

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्तार अंसारी और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी.
उधर, बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने एक अगस्त को उनसे गैंगस्टर एक्ट (gangster act) के तहत मामले को रद्द करने के लिए दोबारा इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था.