पंजाब सरकार ने पूरा किया वादा, शहीद किसानों के परिवार को जारी की 5 लाख की आर्थिक मदद

in #up2 years ago

चंडीगढ़: पंजाब की सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी लगातार अपने किए गए वादों को पूरा करने का काम कर रही है। इस कड़ी में अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों से किए वादे पर बड़ा फैसला लिया है। किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद जारी कर दी गई है। इस बारे में पंजाब भवन में हुई मीटिंग में किसानों ने मुख्यमंत्री के सामने मांग रखी थी। इसके बाद सीएम भगवंत मान ने तीन दिन में ही आर्थिक मदद राशि जारी की।
दरअसल, दरअसल कुछ दिन पहले पंजाब भवन में जब किसानों के साथ राज्य सरकार की बैठक हुई थी, तब किसानों ने ये मांग रखी थी। इस पर मुख्यमंत्री मान भी तैयार हो गए थे और 3 दिनों में ही आर्थिक मदद की राशि जारी कर दी। अब तक 789 किसान परिवारों को राशि जारी की जा चुकी है। पंजाब सरकार 39.55 करोड़ की आर्थिक मदद राशि जारी कर चुकी है।बता दें कि मुख्यमंत्री मान ने 3 अगस्त को किसान यूनियनों की अधिकांश मांगों को मान लिया था, जिसके बाद किसान नेताओं ने 3 अगस्त को अपना प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया था। मीडिया से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा था कि मैं किसानों की भलाई के लिए पूर्ण रूप से वचनबद्ध हूं और मेरे कार्यकाल के दौरान किसानों को अपनी जायज मांगों के लिए धरने-प्रदर्शन नहीं करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के आश्रितों को नौकरियां देने की प्रक्रिया पहले ही जारी है और शहीदी प्राप्त करने वाले किसानों के परिजनों को बाकी राहतें और मुआवजा जल्द ही मिल जाएगा।

Sort:  

Plz लाइक करे खबरे

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏

Good news visit my profile to sir

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏

Good work sir please like and follow me

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏