कृषक चालान जनरेट 12 फरवरी तक इंडियन बैंक में शीघ्र कराएं जमा

in #up7 months ago

आगरा। उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने समस्त कृषकों को अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एंव उत्थान महाभियान (पी.एम.-कुसुम) सोलर पम्प योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत 19 जनवरी को ऑनलाइन बुकिंग विभिन्न क्षमता के सोलर पम्प हेतु की गयी है, जिनका दिनांक 29 जनवरी को टोकन कन्फर्म हो गया था। जिसका मैसेज भी सम्बंधित कृषक के मोबाइल पर पहुँच चुका था। इसी के साथ ही साथ जो कृषक 05 फरवरी तक किसी कारणवश अवशेष धनराशि बैंक में जमा नहीं कर सके हैं। वह दिनांक 12 फरवरी तक चालान जनरेट कर इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में शीघ्र से शीघ्र टोकन में अंकित धनराशि को टोकन में अंकित अंतिम दिनांक तक जमा करते हुये एक प्रति उप कृषि निदेशक, आगरा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में आपका टोकन निरस्त हो जायेग, साथ ही साथ आपके द्वारा जमा टोकन की धनराशि जब्त कर ली जायेगी। जिसका उत्तरदायित्व सम्बंधित कृषक का होगा ।