बदायूं एआरटीओ कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में आग, सारे दस्तावेज जलकर खाक

in #up11 months ago (edited)

IMG_20231019_181738.jpg

बदायूं शहर के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बहेड़ी रोड

स्थित एआरटीओ कार्यालय का रिकॉर्ड रूम सुबह दहक उठा।

भीषण आग की लपटे ऊंची-ऊंची उठने से इलाके में खलबली

मच गई। टहलने निकले राहगीरों ने घटना की सूचना फायर

ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने

कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब

तक रिकॉर्ड रूम के सारे दस्तावेज चल चुके थे। आग लगने का

कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। किसी साजिश के तहत इस घटना

को अंजाम दिये जाने से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
हमेशा विवादों में व दलालों के कब्जे में रहने वाले एआरटीओ कार्यालय का रिकॉर्ड रूम गुरुवार तड़के आग की लपटों से जल उठा। ग्रामीणों के मुताबिक सुबह करीब पांच बजे लोग टहलने के लिए जा रहे थे। इस बीच कार्यालय के ऊपर मंजिल से भीषण आग की लपटें निकल रहीं थीं। ऊपर की मंजिल के रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेज धू-धूकर जल रहे थे, ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।

करीब तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर

काबू पाया गया, लेकिन तब तक रिकॉर्ड रूम के सारे दस्तावेज

चल चुके थे। यहां कार्यालय से संबंधित कई वर्षों के दस्तावेज

रखे हुए थे। घटना की जानकारी पर सिविल लाइंस कोतवाली

इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई व आरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार

मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट

नहीं हो सके हैं।