रिक्शा से यातायात बेहाल

in #up2 years ago

IMG_20220607_072843.png
मुजफ्फरनगर। शहर में ई-रिक्शा के संचालन के लिए बनाई व्यवस्था गडबडा गई है। जिन तीस ई-रिक्शा को शिव चौक के आसपास संचालन की अनुमति दी गई थी उनके अलावा भी सैकड़ों ई-रिक्शा यहां पर फर्राटा भर रही है।शिव चौक के आसपास ई-रिक्शा का संचालन पिछले डेछ माह से बंद किया हुआ था। इससे बुजुर्ग महिलाओं-पुरुषों, बीमार व बच्चों को परेशानी होना बताते हुए व्यापारियों ने समाजसेवियों ने शिव चौक क्षेत्र में ई-रिक्शा का संचालन कराने की मांग उठाई थी। 6 जून को यातायात पुलिस अधिकारियों ने इस मांग को पूरा किया था और शिव चौक क्षेत्र में तीस ई-रिक्शा के संचालन को अनुमति दी थी। इन रिक्शाओं की छत को पीला कराया गया था। इन पर नंबर भी डाले थे। यह ई-रिक्शा तो चल ही रही है लेकिन सैकडों ई-रिक्शा ऐसी है जो इस क्षेत्र में फर्राटा भर रही हैै।-रिक्शा को इस मार्ग की मिली थी अनुमति

  • झांसी की रानी से शिव चौक
  • मीनाक्षी चौक से शिव चौक होते हुए नावल्टी
  • शामली बस अडडे से पहले हनुमान चौक से शिव चौक।
  • शिव चौक से होकर ई-रिक्शा खोले गए मार्ग पर कहीं भी जा सकती है।
    व्यापारियों के साथ कहासुनी
    जो ई-रिक्शा बिना अनुमति के चलाई जा रही है, उन्हें चालक शिव चौक के आसपास किसी भी दुकान के आगे रोककर सवारी बैठानी शुरू कर देते है। कई बार दुकानदारों व ई-रिक्शा चालक में कहासुनी हो चुकी है।
    इन्होंने कहा
    व्यवस्था का सख्ती से पालन कराना बेहर जरूरी है। -कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष, उप्र उद्योग व्यापार संगठन।
    यदि ऐसा हो रहा है तो कार्रवाई कराई जाएगी। -ब्रज किशोर त्यागी, टीएसआई।
Sort:  

Sad