मुज़फ्फरनगर में त्यागी समाज के लोगों ने आंदोलन के विषय में बैठक कर बनाईआगामी रणनीति

in #up2 years ago

9686a20d800a9baf8ef5ef32b4fb276f.webp

मुजफ्फरनगर। नोएडा में श्रीकांत त्यागी के परिवार पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से समाज में रोष है, साथ ही साथ समाज का कहना है जो 6 लड़के श्रीकांत त्यागी के बच्चो को खाना देने सोसायटी पहुंचे थे उन्हे भी गम्भीर धराओ में मुक़दमा लिख कर जेल में डाल दिया गया था जिनकी बाद में जमानत हुई। उन 6 लड़कों की रिहाई व परिवार के साथ हुई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के खिलाफ त्यागी समाज ने नोएडा में एक महापंचायत का आयोजन किया, जिसमे सरकार को 15 दिन का समय दिया गया, हालांकि उसके तीसरे ही दिन समाज के कुछ लोगो द्वारा मेरठ कमिश्नरी पार्क में धरना दे दिया गया, समाज में उमड़ी हीन भावना के कारण उस धरने को भी समाज का पूर्ण समर्थन मिला, अभी कुछ दिन पूर्व मेरठ धरनास्थल पर त्यागी भूमिहार समाज के नाम से पूर्व की कमेटी से अलग एक अन्य कमेटी का निर्माण किया गया, जिसमे 6 सितम्बर में सभी जनपद मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए और 9 सितम्बर को त्यागी समाज ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ हाइवे पर स्तिथ टोल प्लाजा पर धरना देकर टोल फ्री कर दिए।