मुज़फ्फरनगर में गन्ने की फसल में लग रही है बीमारी, डॉ बक्शी राम ने किसानों को दिए बचत के टिप्स

in #up2 years ago

d1877dd55431c079460d5c0337682075.webp
मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर ज़िले में वर्तमान में गन्ने की फसल में टॉप बोरर व मिली बग नामक कीट एवं पोक्खा बोइंग नामक रोग का प्रकोप देखने में आया है, जिसके कारण धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, यूनिट मंसूरपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार दीक्षित के निर्देशानुसार डॉ बक्शी राम (पूर्व निदेशक गन्ना शोध केंद्र, कोयंबटूर) को विशेष आग्रह पर बुलाया गया तथा चीनी मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना विभाग की विशेष टीम बनाकर, जिसमें महाप्रबंधक (गन्ना) बलधारी सिंह, मुख्य प्रबंधक (गन्ना) उत्तम वर्मा तथा गन्ना स्टाफ द्वारा डॉ बक्शी राम के साथ मिल क्षेत्र का भ्रमण कर गन्ना फसल का निरीक्षण किया गया, इस दौरान क्षेत्र के ग्राम सोहंजनी तगान, दुधाहेड़ी, काकड़ा, शेरनगर एवं सिखेड़ा में कृषक गोष्ठी की गई, जिसमें काफी संख्या में कृषकों ने भाग लिया।गोष्ठी एवं भ्रमण के माध्यम से डॉ बक्शी राम एवं गन्ना विभाग की टीम द्वारा किसानों को कीट, बीमारी एवं गन्ना प्रजातियों के बारे में विशेष जानकारी दी गई। चोटी बेधक कीट के नियंत्रण के लिए अप्रैल के अंतिम व मई के प्रथम सप्ताह में तथा लेट किए गए गन्ने की बुवाई में 15 - 20 जून के बीच 150 मिली0 कोराजन 400 लीटर पानी में मिलाकर जड़ों में एक ही बार ड्रेचिंग करें। मिली बग के प्रकोप के नियंत्रण के लिए 2 ग्राम इमिडाक्लोरप्रिड 16 लीटर पानी में मिलाकर गन्ने की सूखी पत्ती उतारकर प्रभावित फसल पर स्प्रे करें तथा अधिक प्रभावित झुंण्डो को दराती से काटकर नष्ट कर दे। गन्ने में पोक्खा बोइंग बीमारी के नियंत्रण के लिए 500 ग्राम कॉप ऑक्सिक्लोराइड 400 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें।