मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती में भर्ती करवाने के नाम पर लाखों की ठगी

in #up2 years ago

27f2f9f8f0510a4a389bb967df8ae42b.webp

मुजफ्फनगर। जनपद में चल रही अग्रिवीर सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले चार ठगों को थाना सिविल लाइन पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर बदमाशों के कब्जे से लाखों रूपये की नकदी व फर्जी कागजात भी बरामद किये गये है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल रवाना कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सेना भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के संदर्भ में आज थाना सिविल लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि संतोष त्यागी थाना सिविल लाईन इंचार्ज व उनकी टीम और आर्मी इंटेलिजेंस मेरठ की टीम के कुशल नेतृत्व में अग्निवीर सेना भर्ती में अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती दिखवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तों को कम्पनी बाग के पास बने ट्यूबवैल के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज एक मोबाइल तथा 2.35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। एसपी सिटी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा जानकारी दी गई है कि उनके द्वारा ऐसे युवक जिनके कागजात पूरे नहीं है अथवा उम्र अधिक हो गयी है, को तलाश कर उनके कागजात फर्जी तरीके से पूरे करके भर्ती दिखवाते है तथा 1.5 से 2 लाख रुपये लेते हैं।
स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस टीम मेरठ द्वारा सिकंदर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी मौ. पट्टी कालू ठिकौली थाना चांदीनगर जनपद बागपत, अनुज चौधरी पुत्र केन्द्र सिंह निवासी ग्राम उदयपुर थाना सोनकपुर जनपद मुरादाबाद, प्रशान्त चौधरी पुत्र मनवीर सिंह निवासी ग्राम मिठौली थाना हजरत गढ़ी जनपद संभल, हिमान्शू चौधरी पुत्र सतवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 2 मार्कशीट 2 आधार कार्ड (फर्जी), 1 आर्मी भर्ती एप्लीकेशन फार्म, 1 मार्कशीट 1 आधार कार्ड, 1 परिचय पत्र असली 100 शीट मार्कशीट प्रिनंट करने वाला पेपर के अलावा 1 ओप्पो मोबाईल घटना में प्रयुक्त व 2.35,000 रुपये नकद बरामद किए है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में एसआई कौशल गुप्ता थाना सिविल लाईन, एसआई योगेश कुमार एसआई, पवनदीप शर्मा, कांस्टेबल दिनेश बाना, कांस्टेबल विमल, कांस्टेबल देवेश कुमार थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर मौजूद रहे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में आर्मी इंटेलिजेंस मेरठ टीम का सहयोग रहा।