बच्चा चोरी की अफवाह पर एसपी सिटी बोले - भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

in #up2 years ago

67c9ff1a0da8cf714285fb3a7238f072.webp

चरथावल। थाना प्रांगण में आयोजित क्षेत्रवासियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने लोगों से अफवाहों पर बिल्कुल न ध्यान देते हुए इसका खंडन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भ्रम व अफवाह फैलाने वालों को पुलिस चिह्नित कर रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।चरथावल थाना प्रांगण में आयोजित क्षेत्रवासियों की बैठक में एसपी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के सम्बन्ध में लोगों से अपील की गई कि देखने में आ रहा है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बच्चा चोर गैंग द्वारा बच्चा चोरी करने की अफवाहें प्रसारित हो रही हैं। पुलिस इस बात को लेकर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है, सभी से अनुरोध है कि बच्चा चोरी के शक में अनावश्यक और बिना पुष्टि किए किसी महिला, पुरुष के साथ मारपीट, हिंसा न की जाएं। कानून स्वयं आपने हाथ में न लें।

सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर ने अपील करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया विशेषकर वाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से प्रसारित कर समाज में भय का माहौल शरारती तत्वों द्वारा उत्पन्न किया जा रहा है। ऐसे तत्वों की पहचान कराने में मीडिया से भी सहयोग की अपील की जाती है। ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा सके। किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर बिना उसके सत्यापित अथवा प्रमाणित हुए उस पर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार की सूचनाओं को फारवर्ड या शेयर न करें। इस सम्बंध में पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।