अग्निवीर सेना भर्ती रैली का हुआ समापन, बारिश ने डाला कई बार खलल, युवाओं का जोश रहा जबरदस्त

in #up2 years ago

मुजफ्फरनगर। शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती रैली आज खुशगवार मौसम और खिली धूप के बीच सम्पन्न हो गयी। सबसे लंबी और पश्चिमी यूपी की पहली अग्निवीर थल सेना भर्ती के दौरान कई रिकार्ड बने हैं। पहली बार जिले में इतनी बड़ी सैन्य भर्ती का आयोजन हुआ है, जिले में यह तीसरी थल सेना भर्ती रही। इस भर्ती के लिए सेना से लेकर जिला पुलिस और प्रशासन के अफसर बेहद सतर्क और अलर्ट रहे। भर्ती के लिए कई प्रकार से विशेष सतर्कता बरती गयी और पहली बार यहां पर दलाली का एक पूरा नेटवर्क पकड़ा गया, तो वहीं बारिश इस भर्ती रैली में खलनायक बनी रही। बारिश के बीच ही युवा अभ्यर्थियों से लेकर सैन्य अफसरों और पुलिस प्रशासन को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ा। बारिश के कारण चार बार भर्ती स्थगित करनी पड़ी और मौसम की खराबी के कारण 21 दिन चलने वाली सैन्य भर्ती परीक्षा 23 दिन तक आयोजित हुई। आज भर्ती पूर्ण होने पर सैन्य अफसरों के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। सैन्य अफसरों ने मुजफ्फरनगर की इस भर्ती रैली में अच्छे कैंडिडेट्स सामने आने पर खुशी जताते हुए मिले सहयोग की सराहना की।

जनपद में भाजपा सांसद व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के प्रयासों से एआरओ मेरठ के अधीन अग्निपथ योजना में अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली का आयोजन कराया गया। यह रैली 22 सितम्बर को शुरू हुई, इसमें मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल के 13 जनपदों गौतमबुद्धनगर, हापुड़, रामपुर, शामली, गाजियाबाद, बिजनौर, बागपत, मुरादाबाद, अमरोहा, सहारनपुर, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर और मेरठ की 54 तहसीलों के करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से प्रतिदिन करीब 6 से 7 हजार अभ्यर्थी जिला मुख्यालय पर पहुंचे थे। सैन्य भर्ती परीक्षा एआरओ मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जायसवाल के निर्देशन में चौ. चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम पर आयोजित कराई गयी। इस दौरान बारिश और खराब मौसम इस सैन्य भर्ती के लिए बड़ी बाधा बना रहा। शामली, गाजियाबाद, मेरठ की भर्ती को बारिश के कारण ही स्थगित करना पड़ा। इसके लिए दो दिन अतिरिक्त बढ़ाने पड़े। बुधवार को 24 सितम्बर को बारिश के कारण स्थगित की गयी गाजियाबाद जनपद की तहसील सदर गाजियाबाद और मुरादाबाद के साथ ही 1 अक्टूबर को स्थगित हुई मेरठ जनपद की सरधना तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया। इनको रात्रि में करीब 11 बजे मैदान पर सेना ने एंट्री दी। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए इन दो जनपदों की तीन तहसीलों से करीब 8 हजार अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे, हाइट कम होने के कारण करीब 55 अभ्यर्थियों को बाहर किया गया। इसके साथ ही डाक्युमेंटेशन में भी काफी युवा बाहर हुए । सवेरे समय से ही स्टेडियम में दौड़ का आयोजन कराया गया। इसमें युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया।