योजना में शामिल लाभार्थी बनवा लें अपना कार्ड : सीएमओ

in #up2 years ago

78f26287993b485325141c2f4fa6e631.webp

मुजफ्फरनगर। जनपद में बृहस्पतिवार से (15 सितम्बर) आयुष्मान पखवाड़ा शुरू हो रहा है। 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले पखवाड़े में कैम्प लगाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्ह्ति परिवारों को कैंप स्थल की जानकारी दी जाएगी। कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, परिवार का राशन कार्ड/ परिवार रजिस्टर की फोटोकॉपी लानी आवश्यक है। अभियान की सफलता के लिए जनपद स्तर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया – आयुष्मान भारत –प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनपद में बृहस्पतिवार (15 सितंबर) से 30 सितंबर तक विशेष अभियान आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। अभियान में वर्ष 2011 की जनगणना के तहत आयुष्मान भारत की सूची में दर्ज लाभार्थियों, समस्त अंत्योदय कार्ड धारक तथा भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत चयनित श्रमिक योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी के सभी पात्र व्यक्ति अपना एवं अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड नजदीकी जन सुविधा केंद्र अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आयुष्मान मित्र द्वारा बनवा सकते हैं। अभियान के तहत विशेष कैम्प भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया - आयुष्मान कार्ड बनवाने के पश्चात लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना से आबद्ध निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा सकते हैं। जनपद में फिलहाल 21 निजी तथा 11 सरकारी अस्पताल योजना से आबद्ध हैं। योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की मुफ्त उपचार की सुविधा मिलती है।