मुज़फ्फरनगर: जनपद में फैल रहे प्रदूषण को रोकने की डीएम से मांग

in #up2 years ago

52ca94077fb95020f145fd2294faa1eb.webpमुजफ्फरनगर। जनपद में पेपर मिलों में तथा इंगट बनाने वाली मिलों में प्रदुषण बहुत ज्यादा फैल रहा है। अलग-अलग राज्यों के जिलों से जनपद मुजफ्फरनगर में कचरा वेस्ट प्रवेश करता है, जो गोदामों में इकठ्ठा कर पेपर मिलो में सप्लाई किया जाता है। यह बायलर में डालने से आग जलाने के बाद उससे प्रदूषण फैलाते हैं जो आम आदमी के जीवन के लिए बहुत ही खतरनाक है। बहुत सारी बीमारियां जन्म ले रही हैं, जो आम इंसान के जीवन को नुकसान पहुंचाती हैं।इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुमित मलिक ने कहा कि पंजाब, चंडीगढ़ गाजियाबाद, उत्तराखंड व अलग-अलग स्थानों से रात्रि के समय पन्नी कचरे के ट्रक मुजफ्फरनगर में प्रवेश करते हैं और बड़े-बड़े गोदाम में इकठ्ठा होते हैं। सुखाने के बाद कचरा पेपर मिलो में सप्लाई होता है जो आग जलाने के काम आता है। पूर्व में भी मेरे द्वारा अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। जनपद की सीमाओं पर पन्नी कचरा पर प्रतिबंध लगाया जाए ताकि मुजफ्फरनगर के अंदर बाहर से आने वाला कचरा पन्नी अंदर प्रवेश न कर सकें, रोकथाम होना अति आवश्यक है। रात्रि के समय कच्चा लोहा जलाकर प्रदुषण फैलाया जाता है। टायर जलाकर तेल निकाला जाता है, जो ईट के भट्टे को सप्लाई किया जाता है, जिससे भी बहुत प्रदूषण फैलता है। उन पर भी कार्यवाही अमल में लाना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलने से अनेक बीमारियां जन्म ले रही हैं। जनपद में बाहर से आने वाला पन्नी कचरा पर रोकथाम होनी चाहिए। पेपर मिलों व लोहे की इंगट बनाने वाली मिलों पर प्रदुषण फैलाने वालों पर कार्यवाही अमल में लाने का कष्ट करें, ताकि आम आदमी के जीवन को बीमारियों से मुक्ति मिल सके।

Sort:  

Ok