मुजफ्फरनगर के चरथावल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई अस्पतालो पर की छापेमारी

in #up2 years ago

102f2081f5070b1fc15c42a6883566d2.webp

मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई अस्पतालों पर अचानक छापेमारी कर दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए बिना कागजों के चल रहे 2 फर्जी नर्सिंग होम सहारा व महक नर्सिंग होम को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी चरथावल इलाके में काफी देर तक जारी रही। जिससे फर्जी डॉक्टरों और नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
चरथावल सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चरथावल कस्बे में शिकायतों के आधार पर आधा दर्जन अस्पतालों पर छापेमारी की। चरथावल कस्बे में 2 फर्जी नर्सिंग होम सहारा और महक को बिना कागजों के आधार पर चलते हुए मौके पर तत्काल सील कर दिया। अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चरथावल कस्बे में चलाए गए फर्जी डॉक्टर और अस्पतालों के खिलाफ इस अभियान से फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। सीएचसी चरथावल प्रभारी डॉ सतीश कुमार की मानें तो प्राप्त शिकायतों के आधार पर इन दोनों फर्जी नर्सिंग होम को सील किया गया है, यह दोनों नर्सिंग होम बिना कागजों के आधार पर नर्सिंग होम चला रहे थे।

Sort:  

कृपया पोस्ट लाइक करे 🙏🙏🙏