मुज़फ्फरनगर में कारोबारी से 1.10 करोड़ की लूट का खुलासा

in #up2 years ago

a9a95624cf0085b8ce02a1e3f6d002fc.webp

मुजफ्फरनगर। शहर के अंसारी रोड पर तीन दिन पूर्व मनी ट्रांसफर का कारोबार करने वाले व्यापारी से हुई एक करोड़ दस लाख की लूट का पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी भी दो लुटेरे फरार हैं। लुटेरों से लूटी गई एक करोड़ एक लाख 40 हजार की नकदी के साथ ही लूटी गई रकम से खरीदी गई नई बाइक व दो मोबाइल, लूट में प्रयुक्त बाइक व असलहे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार दोपहर एसएसपी विनीत जायसवाल व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गत पांच अक्तूबर की सुबह अंसारी रोड पर गांधी कॉलोनी निवासी कारोबारी अर्पित जग्गा से दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने सिर में लोहे की रॉड मारकर एक करोड़ दस लाख की नकदी से भरे दो बैग लूट लिए थे। अर्पित जग्गा अंसारी रोड पर ही वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के साथ ही कपड़े की भी दुकान करते थे। वारदात वाले दिन वे अकेले ही घर से उक्त रकम दो बैग में रखकर दुकान जाने के लिए निकले थे, लेकिन दुकान पहुंचने से पहले ही अंसारी रोड पर उनसे नकदी भरे दोनों बैग लूट लिए गए थे। एसएसपी ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में शहर कोतवाली व क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया। इनमें मोहल्ला जसवंतपुरी निवासी सुहैल पुत्र दिलशाद व दानिश पुत्र शौकीन के साथ ही गांव लच्छेड़ा निवासी कुलदीप पुत्र बाबूराम, अक्षित पुत्र प्रवेश कुमार और शुभम पुत्र सोहनवीर शामिल हैं। वहीं, दो लुटेरे गांव वहलना निवासी विकास पुत्र तेजपाल और मोहल्ला रहमतनगर निवासी उजैफा पुत्र जान मोहम्मद फरार होने में सफल रहे। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से एक करोड़ एक लाख 40 हजार नकदी, लूट की रकम से खरीदी गई 1.95 लाख कीमत की नई यामाहा आर-15 बाइक, दो नए मोबाइल के साथ ही घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक, दो तमंचे कारतूस और लोहे का पाइप बरामद किया गया है। एसएसपी ने लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया है।

जिले की सबसे बड़ी लूट, एक करोड़ दस लाख लुटे, मुकदमे में महज चार लाख का ही उल्लेख
शहर के अंसारी रोड पर गांधी कॉलोनी निवासी कारोबारी से दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने जिले की अब तक की सबसे बड़ी लूट को अंजाम दिया था। बदमाशों ने कारोबारी अर्पित जग्गा का स्कूटर रूकवाकर उनके सिर में लोहे की रॉड मारकर लहूलुहान करते हुए नकदी भरे दो बैग लूटे थे। इनमें एक बैग में चार लाख और दूसरे बैग में एक करोड़ छह लाख की नकदी थी। वारदात होने के बाद पीडि़त कारोबारी ने पुलिस को शुरूआत में महज चार लाख की नकदी लूटे जाने की जानकारी दी थी। यही नहीं, शहर कोतवाली में पीडि़त की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में भी महज चार लाख की रकम लूटे जाने का ही उल्लेख किया गया है, लेकिन जब पुलिस ने वारदात का खुलासा कर रकम बरामदगी की तो एक करोड़ से अधिक की तो नकदी ही बरामद कर ली गई। इसके अलावा, लूटी गई रकम से खरीदी गई 1.95 लाख कीमत की नई बाइक व दो नए मोबाइल भी बरामद किए गए। मामले में एसएसपी विनीत जायसवाल का कहना है कि सिर में चोट लगने के कारण पीडि़त व्यापारी शुरूआत में लूट की सही रकम का खुलासा नहीं कर पाया, लेकिन रात में उसने एक करोड़ छह लाख की नकदी वाले दूसरे बैग के भी लूटे जाने की जानकारी पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने इतनी बड़ी रकम लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए कई टीमों का गठन कर दिया था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद पूरी रकम को कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा, जिसके बाद उसे वहां से रिलीज कराने के लिए पीडि़त व्यापारी को रकम संबंधित सभी कागजात वहां प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद ही कोर्ट उक्त धनराशि को रिलीज करेगा।