कलश यात्रा के बाद मूर्तियों की स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय अनुष्ठान

in #up2 years ago

IMG-20220630-WA0093.jpgबदायूँ जनपद के थाना जरीफनगर की नगर पंचायत दहगवां के मनोकामेश्वर नाथ धाम मंदिर परिसर में नई मूर्तियों की स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय अनुष्ठान शुरु। गुरुवार को नगर मे कलश यात्रा निकलकर राजघाट से जल भरकर लाये उसके बाद गुरुवार को 21 पंडितों ने मंदिर परिसर में स्थित बड़ा हाल में स्थापित सभी वेदियों का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद सभी देव-देवी की प्रतिमाओं को हाल में रखकर मूर्तियों की शुद्धिकरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। संकल्प के बाद सभी मूर्तियों को पंचगव्य स्नान कराया गया। फिर विधिपूर्वक अग्नि उत्तारण संपन्न हुआ। अनुष्ठान केअगले चरण में मूर्तियों का जलाधिवास पूजन प्रारंभ किया गया। मूर्तियों का जलाधिवास पूजन को लेकर सभी यजमानों ने मूर्तियों को जलाधिवास कुंड में लाकर रखा। सभी ने जलकुंड की पूजा अर्चना की और फिर जल से कुंड को भरा गया। इसके बाद अन्नाधिवास, वस्त्राधिवास, गंधाधिवास, औषध्याधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास, शय्याधिवास के बाद मूर्तियों का निद्रा कलश स्थापन के बाद आरती और विश्रम पूजा संपन्न हुआ।
इस मौके पर नरेशचन्द्र गुप्ता,मंयक गुप्ता,विश्वजीत गुप्ता,सुभाषचंद्र गुप्ता,लोकमन वर्मा,सुरेन्द्र वर्मा,रजत गुप्ता,अरविंद गुप्ता,विनोद गिरी, बिजेन्द्र यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे। IMG-20220630-WA0086.jpg

Sort:  

फॉलो करो back करूंगा