अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा बदायूं के तत्वाधान में आयोजित तीज महोत्सव

in #up2 years ago

IMG-20220803-WA0185.jpgबदायूँ जनपद मे अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा बदायूं के तत्वाधान में आयोजित तीज महोत्सव वरिष्ठ तीज क्वीन डॉ ममता नौगरैया व कनिष्ठ तीज क्वीन बनीं सीमा रस्तोगी।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा बदायूं के तत्वाधान में तीज महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने जमकर धमाल किया । नृत्य संगीत ,गायन , कविता , गेम्स, सरप्राइज़ कार्यक्रम की जान रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष विमलेश गुप्ता, सोनिया , मणि गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । मुख्य अतिथि रहीं बरेली से आमंत्रित जानीमानी हस्ती गायिका, कवयित्री, कलाकार, हस्तक्षेप व बरेली दूरदर्शन की एंकर डॉ कविता अरोरा । डॉ कविता अरोरा ने बदरी बाबुल के अंगना जइयो। गीत से मैकै की याद दिलाई वहीं अपने मायके बदायूं की सरजमीं को प्रणाम करते हुए अपने कालेज समय के अनुभव भी साझा किए। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा बदायूं की नींव रखने वाली एक्जीक्यूटिव डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया-" कि आज से पांच वर्ष पहले जब इस संस्था की नींव रखी गई थी, तब इसमें कुछ ही महिलायें थी धीरे-धीरे करके श्रृंखला बढ़ती गई और आज इसकी संख्या ढाई सौ से ऊपर है। जिसमें हर क्षेत्र से संबंध रखने वाली महिलाएं इस संस्था में जुड़ कर सामाजिक कार्य कर रही हैं।"महिला संगठन की महामंत्री श्रीमती एकता गुप्ता ने कहा -"अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद सबको एकजुट बांधकर रखने का कार्य करती हैं, साथ ही सभी इसमें सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं।" डॉ दीप्ति जोशी गुप्ता ने सुंदर से नृत्य प्रस्तुति दी व पुत्री वैभवी के साथ सावन का सुंदर गीत गाते देते हुए संगठन के उद्देश्य बताये। पूजा शलभ गुप्ता ने महिलाओं को आगे बढ़ते जाने के लिए अपनी प्रतिभा निखारने को कहा। दीप्ति दीपांक रस्तोगी व पूजा शलभ ने सरप्राइज़ गेम आयोजित किये जिसमें मेंहदी, बिंदिया ,बिछुए पर प्राइज दिये गये। डॉ प्रतिभा गुप्ता,सैनरा वैश्य , विमलेश गुप्ता, कविता अरोरा, शुभ्रा गुप्ता , सोनिया,राधा वैश्य के कर कमलों द्वारा तीज क्वीन का ताज पहनाया गया। बदायूं शहर में पर्यावरण संतरी कही जाने वाली सोनिया को सम्मानित किया गया।

Sort:  

Please like nd follow me