दहगवां नगर पंचायत मे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

in #up2 years ago

20221003_174539.jpg1- ऑल इन्डिया सैफी मंच के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अली सैफी के यहां हुआ सभा का आयोजन
बदायूँ जनपद की नगर पंचायत दहगवां मे ऑल इन्डिया सैफी मंच के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अली सैफी के नेतृत्व में राज्य अल्पसंख्यक आयोग उप्र के अध्यक्ष अशफाक हुसैन सैफी के पहली बार नगर पंचायत दहगवां आगमन पर जोरदार स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता हाजी सलीम सैफी व संचालन सुबहान अली ने किया।20221003_174550.jpg
स्वागत एवं सम्मान समारोह के मौके पर संस्थापक ऑल इन्डिया सैफी मंच के असलम सैफी ने कहा कि भाजपा ने आगरा निवासी अशफाक सैफी को अध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश मनोनीत करने पर सैफी बिरादरी का मान सम्मान बढ़ाया है। बदायूँ शहर विधायक व पूर्व मंत्री महेशचन्द्र गुप्ता ने कहा कि मोदी योगी की सरकार ने किसी धर्म जाति देखकर विकास नही किया है सभी को एक समान समझा है और उनको रोजगार दिए है और जनता से पार्टी की नीतियों एवं संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। VideoCapture_20221003-193444.jpg
इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने सोमवार को नगर पंचायत दहगवां की एक सभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक, वकील, आईएएस और आईपीएस बनने के लिए अंग्रेजी और साइंस जैसे विषयों की पढ़ाई जरूरी है। इसलिए हम मदरसों को हाइटेक कर रहे हैं और वहां तकनीकी शिक्षा के साथ हर विषय की पढ़ाई कराई जा रही है।
अशफाक सैफी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संचालित मदरसों की गड़बड़ियां को दूर किया जा रहा हैं। सरकार की ओर से सभी मदरसों में पढ़ने बाले बच्चो को बजीफा भी दिया जा रहा है और मदरसों का आधुनिकरण करके कुरान के साथ हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान आदि विषय भी पढ़ाए जाऐगे। इस मौके पर भाजपा नेता डीके भारद्वाज, सुभाषचंद्र गुप्ता, नरेशचन्द्र गुप्ता,अनुज माहेश्वरी, मंयक गुप्ता, ऐके कुरैशी, साकिब अली चौधरी, डा0 उवेश आलम, अजय प्रधान रसूलपुर, सलमान सैफी, अफजाल सैफी, गफ्फार सैफी, नबी अहमद मालिक, शेरअली सैफी, शोएब सैफी अध्यक्ष ऑल इंडिया सैफी मंच, असलम सैफी संस्थापक ऑल इंडिया सैफी मंच,प्रधान शाहिद अली, सलीम सैफी, राजेन्द्र गुप्ता, विट्टन गुप्ता, सलीम कुरैशी, आदि मौजूद रहे।