निपुण भारत प्रशिक्षण के दसवे बेंच के आखिरी बैंच का समापन

in #up2 years ago

20221003_123449.jpgबदायूँ जनपद के विकास क्षेत्र दहगवां के ब्लॉक संसाधन केन्द्र जरीफनगर पर संचालित निपुण भारत प्रशिक्षण के नवे व दसवे बैंच के आखिरी दिन का सोमवार को खण्ड शिक्षाधिकारी हर्षित शर्मा समापन किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को निपुण बनाने के लिए प्रशिक्षण में दी गई विधाओं को शत- प्रतिशत लागू करने का आह्वान किया। जिसमें निपुण लक्ष्य को छोटे-छोटे शिक्षण योजनाओं में विभाजित कर गतिविधि आधारित शिक्षण किया जाएगा।20221003_123557.jpg
सोमवार को दहगवां के बीआरसी केंद्र जरीफनगर पर संचालित निपुण भारत प्रशिक्षण में बैच 9 व 10 के आखिरी दिन प्रार्थना एवं उत्साहवर्धक गतिविधि आयोजित की गई। प्रशिक्षण के चतुर्थ एवं अंतिम दिवस का प्रारंभ एआरपी रमेश चंद्र द्वारा अभियान गीत एवं गिनती सिखाने की गतिविधि से किया गया। गणित शिक्षण सत्र में प्रशिक्षक एआरपी मो.मोहसिन ने वार्षिक एवं साप्ताहिक पाठ योजना का पुनः दोहराव किया और गणित मे आंकलन को समझाते हुए कई गतिविधियां भी कराई। इसके बाद प्रशिक्षक एआरपी रमेश चंद्र ने कक्षा प्रबंधन एवं अभिवावकों की भूमिका के बारे में सदन को अवगत कराया एवं उत्साहवर्धक गतिविधियां सिखाई।इसी क्रम में एआरपी संजीव सक्सेना ने प्रशिक्षण के अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की एवं सदन का मार्गदर्शन किया। अंत में पोस्ट टेस्ट और फीडबैक के उपरान्त प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण में गयूर आसिफ,मो अलीम, राजेश, मुकेश, ज्योति, हितेश राजपूत, डॉली सिंह, अंजुम आरा,षप्रभा यादव, हरिओम, निरंजन सिंह, नीलम ,पवन आदि अध्यापक उपस्थित थे।

Sort:  

https://wortheum.news/@balraj
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻