आग से आग नहीं बुझाई जाती, नफरत को प्यार से हराएं

in #up2 years ago

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के देवबंद में जमीयत उलमा-ए-हिंद के दो दिवसीय इजलास में मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार को कहा कि आग से आग को नहीं बुझाया जा सकता है। प्यार से नफरत को हराया जा सकता है। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में इशारों-इशारों में सरकार और आरएसएस पर हमला बोला। मदनी ने कहा, देश में नफरत का कारोबार करने वालों की दुकानें ज्यादा दिन चलने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो देश को अखंड भारत बनाने की बात करते हैं और देश के मुसलमान का पैदल चलना दुश्वार कर दिया है। हमें उकसाया जा रहा है। हमारे ही देश में हमें अजनबी बना दिया गया है। देश में नफरत का बाजार सजाया जा रहा है। ये सब्र का इम्तिहान है।
एक गुलदस्ते की मानिंद है देश
दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम ने कहा कि देश एक गुलदस्ते की मानिंद है, जिसमें हर धर्म व वर्ग के लोग प्यार-मोहब्बत के साथ रहते हैं। यही एकता और भाईचारा इस मुल्क को हिंदुस्तान बनाता है। जमीयत उलमा-ए-हिंद पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष मौलाना सिद्दीकउल्ला चौधरी ने कहा, जमीयत के साथ मिलकर हिंदुस्तान के संविधान को बचाने का काम करें।