UP: एक टीचर ने कैसे किया मिड-डे-मील में 11 करोड़ का घपला, चौंका देगी कहानी

in #up2 years ago

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग में मिड-डे-मील में 11 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया है. विजिलेंस टीम की जांच के मुताबिक, यह गबन साल 2008-2014 के बीच किया गया था.

प्राइमरी स्कूल शिकोहाबाद में कार्यरत सहायक अध्यापक चंद्रकांत शर्मा ने साल 2006 में सारस्वत आवासीय शिक्षा समिति के नाम से एक समिति का गठन किया. इसका सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराया. साल 2008 से 2014 तक फिरोजाबाद जिले में मिड-डे-मील योजना के तहत इसे 11,46,40,384 रुपये की रकम का भुगतान सरकार की ओर से किया गया.

इतनी बड़ी रकम कई बार में पंजाब नेशनल बैंक, शिकोहाबाद में जमा की गई. इस रकम को फिर पंजाब नेशनल बैंक से निकालकर कई अन्य बैंकों में फर्जी नाम से खोले गए खातों में जमा की गई.middaymeal-sixteen_nine.jpg