दूसरे जनपद में रोजी कमा रहे मजदूर की मोटर चालू करते समय करेंट की चपेट में आकर हुई मौत

in #up2 years ago

IMG-20220923-WA0235.jpg
रोजी रोटी कमाने गैर जनपद गए मजदूर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई हादसे की सूचना से परिजनो में मातम की स्थित बनी हुई है पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव पैतृक गांव पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
IMG-20220923-WA0235.jpg बांगरमऊ क्षेत्र के गांव कुंशी निवासी 25 वर्षीय संतराम पुत्र शिवकुमार वर्षो से पानी की टंकी पर मजदूरी करने का काम करता चला आ रहा है लगभग एक माह पूर्व वह घर आया था जिसके बाद पत्नी बच्चो से मिलकर वह पुनः जनपद सोनभद्र के थाना अनपरा में निर्माणधीन पानी की टंकी पर मजदूरी करने के लिए लौट गया परिजनों के मुताबिक गुरुवार की शाम जब अन्य मजदूर कार्यस्थल पर थे तभी वह टंकी के सुपरवाइजर के साथ दूसरी जगह की मोटर चालू करने की बात कहकर वहा से चला गया किंतु वापस नहीं लौटा शुक्रवार की सुबह साथियों को जानकारी मिली की उसे करेंट लगा है जिससे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है हादसे की जानकारी होते ही अन्य साथी उसे देखने अस्पताल पहुंचे तो बताया गया की उसकी मौत हो चुकी है।इस घटना की सूचना जैसे ही घरवालों को मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई सुबह से ही परिजनों में मातम पसरा हुआ है दुखद सूचना से मां पत्नी बच्चे सहित अन्य परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।मृतक पांच भाईयो में दूसरे नंबर का है उसका बड़ा भाई संदीप घर पर रहकर खेती किसानी का कार्य संभालता है जबकि रामजीवन सुनील आदि तीन छोटे भाई है।पिता की बीमारी के चलते पूर्व में मौत हो चुकी है जिससे मां अपनी दो बहुओं के साथ घर पर रहती है।
इनसेट।
मृतक संतराम के अलावा उसका छोटा भाई सुनील भी साथ ही टंकी पर मजदूरी करता है किंतु हादसे के समय भाई अन्य लोगो के साथ कार्यस्थल पर ही था जिससे गुरुवार को देर शाम हुए हादसे की सूचना उन्हे शुक्रवार को सुबह मिल सकी ।