नेपाल से दिल्ली जाते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हुई एक दर्जन जख्मी चालक की हालत नाजुक

in #up2 years ago

नेपाल से दिल्ली जाते समय एक बस बांगरमऊ क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस हादसे में एक दर्जन घायलों को बांगरमऊ अस्पताल से रेफर कर दिया गया जिसमें से चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
दिल्ली से पोखरा के बीच चलने वाली मैत्री बस सेवा की एक बस सवारियां लेकर नेपाल से दिल्ली जा रही थी तभी शुक्रवार की की सुबह बांगरमऊ क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 226 गांव गहरपुरवा के निकट किन्ही परिस्थितियो में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे बस बीच के डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस हादसे के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम द्वारा सभी घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंIMG-20220812-WA0098.jpg करवाया गया।जहा के डाक्टरों ने चार की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया घायलों में चालक बताए जा रहे रानेश्वर पुत्र पशुपति निवासी पोखरण नेपाल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दुर्घटना में यह लोग घायल हुए।
1.मंजू देशाई पत्नी शंकर निवासी तनेह शुक्ला गाड़जी नेपाल
2.भानु भगत पुत्र शिवलाल निवासी पोंदी खलील नेपाल
3.प्रीति पत्नी शंकर
4.गीता पत्नी परशुराम
5.अनिता विष्ट पत्नी विनोद

  1. अंजू पुत्री प्रेम बहादुर
    7.अमृत पुत्र कृष्ण बहादुर
    8.,संदीप पुत्र भूमि बहादुर
  2. शंकर पुत्र जीत बहादुर
    10.मंजू पुत्री प्रेम बहादुर। क्रम संख्या 3 से लेकर 10तक सभी निवासी पोखरण नेपाल।